Movie prime

कारगिल विजय दिवस 2025: शहीदों को प्लुरल्स पार्टी की श्रद्धांजलि, अर्धसैनिक बलों के साथ समान व्यवहार की मांग उठी

 
प्लुरल्स पार्टी

Patna: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। वो दिन जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को करारी शिकस्त देकर भारत की सरहदों की रक्षा की थी। इस मौके पर प्लुरल्स पार्टी की ओर से पटना में विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया।

 शहीदों के बलिदान से ही मिली है हमें आज़ादी की यह सांस

प्लुरल्स पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह दिन केवल विजय का नहीं, बल्कि वीरों के त्याग और समर्पण को याद करने का दिन है। पार्टी की ओर से कहा गया, “आज हम जो स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र का सुख भोग रहे हैं, वह सिर्फ और सिर्फ उन वीर सैनिकों की वर्दीधारी सेवा और बलिदान की वजह से है। हमें हर अवसर पर उनका आभार जताना चाहिए।”

हर वर्ष इस दिन को संकल्प दिवस की तरह मनाना चाहिए

पार्टी ने ज़ोर दिया कि कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक जीत को सिर्फ याद ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाना चाहिए। पार्टी की ओर से सभी जवानों को नमन करते हुए कहा गया, “हम अपने उन बहादुर भाइयों और बहनों का भी आभार प्रकट करते हैं जो आज भी वर्दी में रहकर देश की सुरक्षा में तैनात हैं।”

अर्धसैनिक बलों को मिले सेना के बराबर सम्मान

श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्लुरल्स पार्टी ने राज्य और केंद्र सरकार की अर्धसैनिक बलों के प्रति दोहरे रवैये पर भी नाराज़गी जताई। राज्य सरकारों द्वारा अर्धसैनिक बलों को मुआवज़े और सम्मान के मामले में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

पार्टी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वे स्वयं अर्धसैनिक बल के परिवार से आते हैं, और यह उनका व्यक्तिगत संकल्प है कि “अवसर मिलने पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अर्धसैनिक बलों को भी वही सम्मान, मुआवज़ा और अधिकार मिले जो अन्य सैन्य बलों को मिलते हैं।”

संपर्क सूत्र:
प्लुरल्स पार्टी
Email: pranjal@plurals.org
फोन: +91 9060902234