Movie prime

केके पाठक ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक्शन अभी भी जारी है. स्कूलों में धुआंधार निरीक्षण के बाद अब उन्होंने एक और फरमान सुना दिया है. केके पाठक ने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने को लेकर राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द कर दी है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. वहीं, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजा है. 

Kk Pathak :बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश बैरंग वापस; शिक्षकों के भारी  विरोध के सामने केके पाठक झुके - Education Department Bihar Revoked Order Of  Acs Kk Pathak Hindu Religion

आपको बता दें कि केके पाठक के तरफ से जिलाधिकारियों को जो पत्र लिखा गया है उसमें कहा गया है कि 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी रद्द करने की कृपा करें. ताकि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षकों की काउंसिलिंग सुचारू रूप से हो. इसके साथ ही केके पाठक ने यह भी जिलाधिकारियों को यह भी कहा है कि 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शिक्षा कर्मियों को किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाये. काउंसिलिंग स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैयारी करने को भी कहा गया है. ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो.