Movie prime

पूर्णिया के स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे केके पाठक, निर्देश देते हुए कहा- तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को...

 

बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को शिक्षा विभाग के मुख्या सचिव केके पाठक स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे. केके पाठक ने पूर्णिया के राजकीय कृति राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. छात्रों की उपस्थिति, लैब, क्लासरूम, शौचालय का उन्होंने जायजा लिया । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य को पाठक ने निर्देश दिया कि तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं का नामांकन खत्म कर दिए जाएं. 

KK Pathak Seemanchal visit school checking Purnia to Araria stir among  teachers - सीमांचल दौरे पर केके पाठक, पूर्णिया से अररिया तक स्कूल चेकिंग से  टीचर्स में हड़कंप , बिहार न्यूज

आपको बता दें कि पूर्णिया के स्कूलों का जायजा करने के दौरान केके पाठक ने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल आवर में आसपास अगर कोई कोचिंग चल रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें और उसे बंद करा दें. उन्होंने राजकीय कृति राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद यादव से भी शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने स्कूल मे उपस्थित छात्रों की संख्या को देखकर संतुष्टि जताई. वैसे स्कूल के प्रधान अशोक कुमार यादव ने बताया कि स्मार्ट क्लास, बेहतर शिक्षा, छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई को लेकर मुख्य सचिव ने कई निर्देश दिए हैं. 

बता दें केके पाठक ने गुरुवार को पूर्णिया के रामानंद मध्य विद्यालय, कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनेली समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, डीएम कुंदन कुमार, डीईओ शिवनाथ रजक, आरडीडीई चंद्रशेखर शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं स्कूल के छात्राओं ने कहा कि केके पाठक ने उन लोगों से पढ़ाई के बाबत कई तरह की बात की. 

Purnea News: सीमांचल दौरे पर केके पाठक, स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में  हड़कंप, कहा- 'बच्चे 3 दिन तक रहेंगे एबसेंट तो..', kk-pathak -inspected-many-schools-in-purnea