Movie prime

लखीसराय मामले में हुआ बड़ा खुलासा, आशीष चौधरी ने पांच साल पहले ही लड़की से कर ली थी शादी

 

बिहार के लखीसराय में बीते दिन खूनी वारदात को अंजाम दिया गया. एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि लड़की और उसके परिवार पर फायरिंग करने वाला आरोपी आशीष चौधरी ना केवल उसका प्रेमी था बल्कि उसका पति भी है, क्योंकि दोनों ने पांच साल पहले ही घर से भाग कर शादी रचाई थी, लेकिन उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रह रही थी.

खून में डूबा प्यार स्टोरी Archives - Page 10 of 28 - Manohar Kahaniyan

लखीसराय पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि अंधाधुंध फायरिंग की घटना पूरी तरह प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. आशीष चौधरी और लड़की ने पांच साल पहले ही शादी की थी. शादी के बाद दोनों के परिवार में विवाद होने लगा और लड़की अपने घर पर आकर रहने लगी. इसी बीच लड़की किसी और से फोन पर बात करने लगी. ये बात जब आशीष चौधरी को पता चली कि पत्नी का किसी दूसरे लड़के से संबंध है तो दोनों में विवाद होने लगा.

पुलिस के मुताबिक पत्नी के किसी और से संबंध के कारण आशीष चौधरी आक्रोश में आ गया और उसने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. आशीष चौधरी द्वारा लिखित बारह पन्नों का एक नोट भी उसके घर से बरामद हुआ है. जिसमें इन सभी बातों का जिक्र किया गया है. पुलिस ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि घटना के बाद जातीय तनाव जैसी अब तक कोई बात नहीं है. वहीं, पुलिस आशीष चौधरी के चार सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में आशीष चौधरी नामक युवक ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को गोली मारी थी. 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोगों का इलाज चल रहा है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है.