Movie prime

लालू यादव का सिंगापुर जाना हुआ कैंसिल, अब डॉक्टर के बुलाने पर ही अगली डेट होगी फाइनल

 

राजद प्रमुख लालू यादव दो महीने पहले ही सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भारत लौटे है. लेकिन इस बीच ये खबर मीडिया में आई थी कि 13 अप्रैल को लालू यादव  सिंगापुर जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं है. जानकारी के अनुसार लालू यादव अब सिंगापुर नहीं जाएंगे. अब उन्हें  डॉक्टर जब तिथि तय करेंगे, तब वो सिंगापुर जाएंगे.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी को सिंगापुर से लौटेंगे लेकिन बिहार  नहीं आएंगे - rjd chief lalu prasad yadav will return from singapore on 10  february but not come to bihar

आपको बता दें कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट दिसंबर महीने में किया गया था। बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें किडनी डोनेट किया है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे दिल्ली आएं और बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। अब एक बार फिर से चेकअप के लिए उन्हें सिंगापुर जाना है, लेकिन अभी ये जानकारी आ रही है कि उन्हें अब डॉक्टर जब समय देंगे तब वो सिंगापुर आएंगे। 
 

Lalu Yadav opened attack on ED action said has also seen the Emergency  fight with Sangh BJP will continue - ED की रेड पर भड़के लालू यादव, बोले-  तेजस्वी की प्रेग्नेंट पत्नी