Movie prime

टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए LJP(R) नेता, बोले- हमसे ज्यादा किसी दूसरे ने पैसा दे दिया

 
टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए LJP(R) नेता, बोले- हमसे ज्यादा किसी दूसरे ने पैसा दे दिया

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के बाद लगभग सभी पार्टियों की कैंडिडेट लिस्ट सामने आ गई है. इस बीच कई ऐसे नेता हैं जिनके टिकट कटने से उनका गुस्सा और निराशा साफ नजर आ रही है. ऐसा ही नजारा लोजपा (आर) के नेता अभय कुमार सिंह और बीजेपी की कुसुम देवी के साथ देखने को मिला.

टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए लोजपा नेता

समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद LJP(R) के नेता अभय कुमार सिंह फूट-फूटकर रोते नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाते हैं और राजनीति से संन्यास लेने की बात कहते हैं. अभय सिंह 2020 में मोरवा सीट से LJP(R) के उम्मीदवार रहे थे और इस बार भी वही दावेदारी कर रहे थे, लेकिन इस बार मोरवा सीट जदयू के खाते में चली गई. पार्टी ने वहां पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद को उम्मीदवार बनाया.

मैं राजनीति से सन्यास लेता हूं…

वीडियो में अभय कुमार सिंह कहते नजर आते हैं, "हमसे ज्यादा किसी ने पैसा दे दिया, इसलिए उसे टिकट मिल गया. अब मैं इस राजनीति से सन्यास लेता हूं."

टिकट कटा तो बीजेपी की कुसुम देवी भी हुई भावुक

इसी बीच, बीजेपी की गोपालगंज सदर विधायक कुसुम देवी का टिकट भी काट दिया गया. उनकी जगह पार्टी ने जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को उम्मीदवार बनाया. इस फैसले के बाद कुसुम देवी अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हो उठीं और फफक-फफक कर रो पड़ीं. उनके बेटे अनिकेत सिंह ने भी मां के आंसू देख अपने भाव नहीं रोक पाए और रोने लगे.

कुसुम देवी बोलीं- पार्टी ने नामांकन की तैयारी करने को कहा था

कुसुम देवी ने कहा, "हमने बीते 20 सालों से भाजपा की निष्ठा और सेवा के साथ काम किया. जब पार्टी को जरूरत थी, हमने हर परिस्थिति में जनता के बीच काम किया. पार्टी ने हमें नामांकन की तैयारी करने को कहा था, लेकिन मीडिया से पता चला कि हमारा टिकट काट दिया गया. सारण प्रमंडल की मैं एकमात्र महिला विधायक थी और ये लोग महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं."