महुआ का बाउआ आखिर पहुचं ही गया, लोगो ने किया भव्य स्वागत
Patna: इस वक़्त कि बड़ी खबर में राजनीतिक गलियारों से आ रही है, जहां लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने पुराने क्षेत्र महुआ पहुंचे हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने महुआ की धरती को नमन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप का खूब भव्य स्वागत किया है. इससे उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी जानते हैं की तेज प्रताप कृष्ण और राधा रानी के कितने बड़े भक्त है, इसी को ध्यान में रखते हुए तेज प्रताप सबसे पहले राधाबिहारी गजेंद्र मंदिर में उन्होंने पूजा किया. वे महुआ विधानसभा क्षेत्र में सात अलग-अलग जगहों पर जनसंवाद करने वाले हैं.
आपको याद दिला दें कि, 2015 तेज प्रताप यादव पहली बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़कर महुआ के विधायक बने थें. इसके अलावा तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. तेज प्रताप न केवल राजनीतिक रूप में चर्चित रहते हैं, बल्कि वे अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सक्रीय रहते हैं. वहीं, बीते दिनों तेज प्रताप यादव और अनुष्का प्रकरण के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बहर निकल दिया था.
हालांकि, तेज प्रताप ने यह साबित कर दिया कि वे अपने परिवार के भी मोहताज नही है. तेज प्रताप ने RJD से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी भी बना ली है. जिसका नाम उन्होंने 'टीम तेज प्रताप यादव' रखा है. अब तेज महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की निति बना रहे हैं. और इसी को लेकर वे आज महुआ पहुचें हैं. बीते दिन तेज प्रताप SP ऑफिस गए थे, जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि वे अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई और क्या मामला है यह आने वाला वक़्त ही बनाएगा.
तेज प्रताप यादव ने हमारे चैनल न्यूज़ हाट को बताया कि जयचंद हर तरफ फैले हुए हैं. जब तेज प्रताप ने पुचा गया की तेजस्वी से पहले वे राजनीति में आये हैं तो फिर उन्हें क्यों आगे बढाया जा रहा है जबकि वे घर के बड़े बेटे हैं. इसपर उन्होंने कुछ भी कहने से मन कर दिया.लेकिन उन्होंने यह साफ तौर पर यह बनाया दिया है कि उन्हें तेजस्वी ने पार्टी से निकल दिया है. फिर भी तेजस्वी उन्हें अर्जुन हैं. हमारे चैनल न्यूज़ हट में अपने परिवार को लेकर भावुक होते हुए उन्होंने अपने भतीजे ईराज यादव को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा: वो तेजस्वी से भी ज्यादा प्यारा है, हमने उसे अभी तक देखना नही है लेकिन वो बहुत ही प्यारा बच्चा है. आने वाले समय में बहुत बड़ा नाम करेंगा.







