औरंगाबाद में बड़ा हादसा, बस ने ट्रक में मारी टक्कर, खलासी की मौत,14 घायल
Updated: Oct 27, 2024, 15:39 IST
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के NH-19 पर सुग्गी पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी। जिसके चलते अनियंत्रित बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 लोग इस घटना में घायल हो गए हैं।
सभी घायलों का इलाज थाना पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायलों की स्थिति ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान 31 वर्षीय सूरज कुमार के रुप में हुई है। जो बस का सहचालक था।