बिहार के छपरा में बड़ा हादसा, ऑर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छत का छज्जा, 100 से अधिक घायल
बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां छत का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि छज्जा गिरने की वजह से वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। घायलों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में इनकी संख्या अलग-अलग बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक, महावीरी जुलूस पर ऑर्केस्ट्रा के दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां काफी भीड़ जमा है। जो छज्जा गिरा है उसपर भी कई लोग खड़े थे। इसके अलावा छज्जे के नीचे भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक यह छज्जा नीचे आ गिरा और वहां चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सारण जिले के छपरा में के इसुआपुर मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
कई लोग छज्जे पर खड़े होकर मेले का आनंद ले रहे थे लेकिन अचानक छज्जा नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि यह छज्जा करकटनुमा था और इसके गिरने से रंग में भंग पड़ गया। लोगों के भार से यह छज्जा गिरा था। आर्केस्टा के दौरान वहां चीख-पुकार मच गया। कई लोगों को चोट लगने की बात सामने आ रही है।