बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 जिलों को मिले नए डीएम, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
Bihar News: बिहार सरकार ने नई कैबिनेट के गठन के बाद पहली बार प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। रविवार देर शाम जारी अधिसूचना में 13 जिलों के जिलाधिकारियों की अदला–बदली कर दी गई। कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सरकार का मानना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कामकाज को तेज़ गति देने और व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
नये आदेश के मुताबिक औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह अब पश्चिम चंपारण की कमान संभालेंगे। शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को सीवान भेजा गया है, जबकि अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव रहे आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का नया डीएम नियुक्त किया गया है। बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी अब शिवहर की डीएम होंगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण भेजा गया है, जबकि खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक विनोद दृहन अब अररिया के डीएम होंगे।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा, उद्योग विभाग (तकनीकी विकास) में निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा, ऊर्जा विभाग की ओएसडी अमृता बैंस को अरवल और प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला को बक्सर की जिम्मेदारी दी गई है। कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह अब कैमूर (भभुआ) जिले का प्रभार संभालेंगे।
इसी के साथ सरकार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह का भी विभाग बदला है। उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वे सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।
नई पोस्टिंग को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जिलों में शासन-प्रशासन की प्राथमिकताओं को देखते हुए यह फेरबदल आने वाले दिनों में बड़े बदलावों की शुरुआत हो सकती है।










