Movie prime

मद्यनिषेध विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले, कई जिलों को मिले नए अधीक्षक

 
मद्यनिषेध विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले, कई जिलों को मिले नए अधीक्षक

Bihar News: मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए आधा दर्जन अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल राज्य में मद्यनिषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, अमृता कुमारी को आयुक्त उत्पाद के सचिव के साथ-साथ सहायक आयुक्त मद्यनिषेध (ईआईबी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आदित्य कुमार को दानापुर का नया मद्यनिषेध अधीक्षक बनाया गया है।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

स्थानांतरण सूची के अनुसार, मनोज कुमार को सहरसा का मद्यनिषेध सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है। दीपक कुमार मिश्र को किशनगंज, अशोक कुमार को सुपौल और मनोज कुमार राय को औरंगाबाद का मद्यनिषेध अधीक्षक बनाया गया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन तबादलों से जिले स्तर पर निगरानी व्यवस्था मजबूत होगी और मद्यनिषेध कानून के अनुपालन में तेजी आएगी। सरकार की मंशा है कि जिम्मेदार पदों पर अनुभवी अधिकारियों की तैनाती कर व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जाए।