बिहार पुलिस में महा-फेरबदल: 71 IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के SP बदले, साइबर और मद्यनिषेध पर सरकार का बड़ा दांव
Bihar news: बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में अब तक के सबसे बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 71 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस व्यापक बदलाव के तहत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, वहीं डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर पर भी अहम जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। सरकार का यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ साइबर अपराध और शराबबंदी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष फोकस को दर्शाता है।
DG और ADG स्तर पर बड़े चेहरे बदले
महानिदेशक स्तर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रीता वर्मा को पुलिस प्रशिक्षण के दायित्व से हटाकर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं कुन्दन कृष्णन को पुलिस महानिदेशक (अभियान) और एसटीएफ की कमान सौंपी गई है, साथ ही उन्हें विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
सुनील कुमार को विशेष शाखा से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे प्रशासनिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
जिलों की कमान बदली, नए SSP/SP तैनात
सरकार ने कई बड़े जिलों में नए पुलिस कप्तान नियुक्त किए हैं।
मुजफ्फरपुर की कमान अब कान्तेश कुमार मिश्रा के हाथों में होगी, जबकि गया, भागलपुर और सारण जैसे अहम जिलों में क्रमशः सुशील कुमार, प्रमोद कुमार यादव और विनीत कुमार को SSP बनाया गया है।
इसके अलावा सिवान, अरवल और वैशाली में भी नए SP की तैनाती की गई है, जिससे जिला स्तर पर सख्ती और निगरानी बढ़ने की उम्मीद है।
IG-DIG स्तर पर भी नई तैनाती
साइबर अपराध पर बढ़ते खतरे को देखते हुए रंजीत कुमार मिश्रा को साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का IG बनाया गया है। वहीं मनोज कुमार को पदोन्नति के बाद IG (मुख्यालय) की जिम्मेदारी मिली है। आकाश कुमार को साइबर इकाई में DIG और अनंत कुमार राय को रेल पुलिस अधीक्षक, पटना बनाया गया है।
साइबर और मद्यनिषेध पर सरकार का विशेष जोर
इस तबादला सूची में यह साफ झलकता है कि सरकार साइबर अपराध और शराबबंदी को लेकर गंभीर है। डॉ. अमित कुमार जैन को मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में स्थायी ADG की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कमान संजय कुमार को सौंपी गई है।
पटना और आसपास के इलाकों में भी बदलाव
राजधानी पटना में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। सागर कुमार को नया ट्रैफिक SP बनाया गया है, जबकि अपराजित को पटना ग्रामीण से हटाकर जहानाबाद का SP नियुक्त किया गया है। दिव्यांजली जायसवाल को पटना में SDPO-II (विधि-व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासनिक मजबूती की कोशिश
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि कई पदों को अधिकारियों की वरिष्ठता के अनुसार अपग्रेड किया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यक्षमता और जवाबदेही को और बेहतर बनाया जा सके। यह आदेश राज्यपाल के निर्देश पर उप सचिव एम.एस. रिज़वानी द्वारा जारी किया गया है।
कुल मिलाकर, यह तबादला बिहार पुलिस के ढांचे को नए सिरे से मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था, साइबर सुरक्षा और शराबबंदी के मोर्चे पर साफ दिखाई दे सकता है।







