अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता निकला आरोपित
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरा के रहने वाले आरोपी कुंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी भोजपुर से की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई अक्षरा सिंह के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद किया है.
बताया जाता है कि जिस युवक को पुलिस गिरफ्तार किया है वो ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है. पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल रंगदारी मामले में उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है. रंगदारी मांगने का सबूत नहीं मिला है.
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अक्षरा सिंह नाम की महिला को फोन कर धमकी दिए जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुईं थी. इस मामले में प्रारंभिक जांच के क्रम में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है. जिसमें शराब के नशे में फोन किए जाने का शख्स के फोन से साक्ष्य मिला है.
उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में है और भोजपुर के नवादा से आर्म्स एक्ट में पहले जेल जा चुका है. एक बार शराब पीने के मामले में भी जेल जा चुका है. अनुसंधान के क्रम में पाया गया है कि जिन मोबाइल नंबरों से फोन कर धमकी दी गई थी, वो नंबर हिरासत में लिये गए अभियुक्त के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही कॉलर ने गाली-गलौज और धमकी दी. कॉलर ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की. दो दिन के अंदर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.