Movie prime

पाल होटल के पास कार का शीशा तोड़ा निकाले 12 लाख, बाइक से बैग लेकर हो गया फरार

 

कोतवाली थाना से महज 300 मीटर दूर बुद्ध मार्ग पर होटल पाल के पास लगी प्रॉपर्टी डीलर रण विजय कुमार की कार का शीशा तोड़कर शातिरों ने 12 लाख उड़ा लिया। कार की आगे वाली सीट के नीचे बैग रखकर रणविजय अपने पार्टनर मुकेश कुमार, मिथुन कुमार और सुजीत कुमार के साथ इस्कॉन मंदिर के पास पाल होटल में खाना खाने गए थे। इसी बीच शातिर वहां पहुंचे।

उन्होंने कार का शीशा तोड़ा और सीट के नीचे रखे रकम से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। घटना बुधवार की शाम करीब की है। 5-10 मिनट के बीच यह वारदात कर शातिर फरार हो गए। जब रणविजय होटल से लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है, उन्हें लगा कि किसी बच्चे ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया हाेगा, लेकिन जब सीट के नीचे देखे तो बैग गायब था।

इधर-उधर खोजबीन की पर नहीं मिला। बाद में कोतवाली थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर गई और मामले की छानबीन की। रणविजय परसा बाजार थाना के कुरथौल के गायत्री नगर के रहने वाले हैं। थानेदार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

रणविजय ने बताया कि फुलवारीशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस से जमीन की रजिस्ट्री कराकर लौटे थे। जमीन मालिक के 12 लाख रुपए थे। जमीन मालिक धनरूआ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जमीन मालिक ने कैश नहीं लिया। कैश के बदले चेक की डिमांड की। उसी कैश को बैग में रखकर फुलवारीशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस से कार से सभी रवाना हुए और होटल पहुंचे थे।

इस्कॉन मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि दाे शातिर बैग लेकर बाइक से भाग रहे हैं। बाइक चला रहा बदमाश उजले रंग का शर्ट और पीछे बैठा शातिर आसमानी कलर का शर्ट पहना हुआ है।