मनीष कश्यप 24 घंटे के लिए EOU की रिमांड में, एक और सहयोगी हुआ गिरफ्तार
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने 24 घंटे की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की रिमांड में भेज दिया है. वैसे आर्थिक अपराध इकाई ने कोर्ट में आवेदन देकर 7 दिनों की रिमांड मांगी थी. मगर कोर्ट ने बुधवार से लेकर गुरुवार की सुबह 24 घंटे की रिमांड दी है. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप एक और सहयोगी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर अब भी मनीष कश्यप के कई सहयोगी भ्रम फैला रहे हैं और जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के सहयोगी नागेश सम्राट को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद नागेश को जेल भेज दिया जाएगा. नागेश मनीष कश्यप के सहयोगी थे अब सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप के पक्ष में अभियान चला रहे थे.
वैसे बता दें आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मनीष कश्यप की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए फिर से कोर्ट जाएगी. ईओयू के पास सवालों की लंबी सूची है. इसमें फर्जी वीडियो शेयर करने के उद्देश्य से लेकर पूरी साजिश में शामिल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाना है. इसके अलावा वित्तीय लेन-देन को लेकर भी सवाल-जवाब किए जाएंगे. ऐसे में एक दिन की रिमांड ईओयू को कम लग रही है. ईओयू कम से कम पांच दिन की रिमांड के लिए फिर से आवेदन कर सकती है.