Movie prime

मनीष कश्यप की मुश्किलें नहीं हो रही कम, मदुरई कोर्ट ने रिमांड अवधि को 17 मई तक बढ़ाया

 

बिहारी मजदूरों की कथित पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. मनीष कश्यप को तमिलनाडु की मदुरई कोर्ट ने राहत नहीं देते हुए रिमांड अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

बिहार के बाद तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कसा शिकंजा, NSA के  तहत की कार्रवाई

बता दें मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की सुनवाई एक ही जगह हो, लेकिन अभी तक मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है. मनीष कश्यप के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से अलग-अलग राज्यों के मामलों को आपस में जोड़ने की मांग की थी. साथ ही जमानत अर्जी भी दी. याचिका में यह भी आग्रह किया गया था कि अदालत पुलिस को सख्त कार्रवाई को रोकने के लिए निर्देश जारी करे. लेकिन राहत देने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से राहत का कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता है. हालांकि कोर्ट ने केंद्र, बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजा है.