Movie prime

पटना पहुंचा शहीद SI मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, मंत्री श्रवण कुमार, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

 
9 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बिहार के BSF SI मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह पटना लाया गया। एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री श्रवण कुमार मंत्री, नितिन नवीन ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि के बाद एयरपोर्ट से SI के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से छपरा लाया जा रहा है। छपरा में उनके पैतृक गांव नारायणपुर में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
रविवार को CM नीतीश कुमार ने X पर लिखा- 'देश हमेशा उनकी शहादत को याद करेगा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।'
पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर आरएस पुरा सेक्टर में 9 मई की शाम जबरदस्त गोलीबारी की। इसमें BSF में तैनात बिहार के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए।
मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर देर रात दिल्ली पहुंचा। इससे पहले जम्मू कश्मीर में मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शहीद के छोटे भाई मोहम्मद असलम भी BSF में सब-इंस्पेक्टर हैं। वे अभी घर नहीं पहुंचे हैं। उनके आने का भी इंतजार किया जा रहा है। उनके पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार का समय तय होगा। शव को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।
प्रशासन ने अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहीद के घर के आसपास साफ-सफाई और बाकी व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन तैयार है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद इम्तियाज को पैर में गोली लगी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को BSF के ट्विटर हैंडल से शहादत की जानकारी मिली। जिसके बाद उनके बेटे मोहम्मद इमरान और दामाद जम्मू के लिए निकले।
SI इम्तियाज के भांजे अमजद ने बताया, 'गोलीबारी से 4 घंटे पहले उन्होंने अपनी पत्नी शाहीन अजिमा से बात की थी। कह रहे थे कि कश्मीर के हालात बहुत गंभीर हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि वो एक महीने पहले घर आए थे। ईद के आसपास वो घर पर ही थे। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।