आरा में भीषण आग से मचा हड़कंप: स्पेयर पार्ट्स की दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक
Aarah: आरा शहर के महादेवा रोड इलाके में शनिवार देर रात लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आग केशरी असोसिएट्स एंड स्पेयर पार्ट्स नामक दुकान में भड़की, जिसमें एसी और आरओ मशीनों के पार्ट्स का थोक कारोबार होता था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष देवराज राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। करीब आधा दर्जन अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत जारी रही।
लाखों की संपत्ति जलकर खाक
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि दुकान के अंदर रखा सारा माल- एसी, आरओ के स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कागजात- सब कुछ जलकर राख हो गया। अनुमान है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पटाखे से लगी आग की आशंका
हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि पास की गली में पटाखा जलाने से चिंगारी दुकान तक पहुंची हो सकती है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।
पुलिस और दमकल टीम की त्वरित कार्रवाई
आग लगने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवा दी ताकि हादसा न बढ़े। दमकल कर्मियों ने पानी के साथ-साथ फोम का इस्तेमाल कर आग को फैलने से रोका। देर रात तक अग्निशमन दल और पुलिस टीम मौके पर डटी रही।
मौके पर अफरातफरी, लोगों में दहशत
आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। कई स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों की मदद की और आसपास की दुकानों को खाली कराया ताकि आग आगे न फैले।
जांच के आदेश
नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पटाखे से आग लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पूरी घटना की जांच जारी है।
रिपोर्टर: आकाश कुमार







