इमारत ए शरिया के नायब नाज़िम मौलाना सुहैल अहमद नदवी का इंतेक़ाल
Report: Kamlakant Pandey

मौलाना सुहैल अहमद नदवी एक सप्ताह से समान नागरिक संहिता को लेकर ओड़िसा के दौरे पर थे. मालूम हो कि इमारत ए शरिया यूसीसी का मुख़ालिफ़ है और संस्था ने जागरूकता मुहिम चला रखी है. इस मुहिम के तहत इमारत का कई प्रतिनिधिमंडल बिहार, झारखंड, बंगाल, ओड़िसा के दौरे पर है. आज मौलाना सुहैल नदवी का कार्यक्रम कटक में था. कार्यक्रम से उन्होंने ख़िताब भी किया. फिर वज़ू कर ज़ोहर की नमाज़ अदा करने लगे. इसी दौरान उनका इंतेक़ाल हो गया. उनके इंतेक़ाल की ख़बर से इमारत ए शरिया में शोक की लहर दौड़ गयी है.
मौलाना सुहैल नायब नाज़िम इमारत ए शरिया स्थित मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल और इमारत ए शरिया टेकनिकल इन्स्टीट्यूट के सचिव भी थे. नाज़िम इमारत ए शरिया मौलाना शिब्ली अल क़ासमी ने उनके इंतेक़ाल पर दुःख जताते हुए न्यूज़ हाट को बताया कि उनके जनाज़ा को एयर एम्बुलेंस से लाने का प्रयास किया जा रहा है. यदि व्यवस्था नहीं हो सकी तो बाई रोड जनाज़ा आयेगा.
मौलाना सुहैल अहमद नदवी इमारत ए शरिया से 32 साल से जुड़े थे. उनकी उम्र 60 के क़रीब थी. रहने वाले चम्पारण के थे. मौलाना शिब्ली ने बताया कि उनका जनाज़ा पहले इमारत ए शरिया आयेगा. पहली नमाज़ ए जनाज़ा इमारत में अदा की जायेगी. अभी तय नहीं हुआ है कि उनका आख़री रसूम कहां अदा की जायेगी.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ,भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एवं एजाज अहमद ने इमारत -ए- शरिया के नायब नाज़िम मौलाना सुहैल अहमद नदवी के इंतेक़ाल (निधन ) पर गहरे रंजो ग़म का इज़हार (शोक संवेदना व्यक्त )करते हुए कहा कि राज्य ने एक अज़ीम मज़हबी शख्सियत के साथ-साथ इस्लामिक विद्वान खो दिया. इनके नही रहने से इमारत - ए-शरिया को भी काफी नुकसान पहुंचा है.