Movie prime

खिलौना समझकर बच्चे ने सांप को चबाया, गया का यह मामला जान चौंक जाएंगे आप

 

बिहार के गया में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. करीब 3 फीट लंबे सांप को खिलौना समझकर 1 साल का बच्चा उससे खेलने लगा. खेल-खेल में बच्चा सांप को पकड़कर अपने मुंह में डाल रहा था. इस बीच सांप को उठाकर उसके बीच के हिस्से को चबा लिया. बच्चे द्वारा सांप को चबाए जाने से सांप की मौत हो गई. गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है. जहां महज 1 साल के बच्चे द्वारा एक सांप को चबाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 

दरअसल,  मासूम खेलते खेलते खिलौना समझकर सांप को चबाने लगा. सांप को बीच के हिस्से से 1 साल के बच्चे ने चबा लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. बच्चा सांप को मुंह में ही रखे हुए था और चबा रहा था, तभी उसकी मां उधर से गुजरी तो यह दृश्य देखकर डरी और हैरान रह गई.

बच्चे के मुंह में एक बड़ा सा सांप देखकर उसकी मां घबरा गई. वह डर गई थी, लेकिन बच्चे को बचाने के लिए वह तुरंत उसके पास गई. बच्चे के मुंह से सांप को निकाला. बच्चे ने सांप के शरीर का बीच का हिस्सा चबा लिया था, जिससे सांप की मौत हो चुकी थी. हालांकि बच्चे की मां सांप निकालने के बाद घबराए हुए हालत में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में सांप के संबंध में भी जानकारी दी गई.

इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज करना शुरू किया. डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया, तो सब कुछ नॉर्मल था. डॉक्टरों के अनुसार जिस सांप को बच्चों ने चबाया था, वह जहरीला नहीं था. यही वजह रही, कि बच्चे की जान बच गई और वह सामान्य है. हालांकि, इतने बड़े सांप को देखकर जहां परिजनों के होश उड़े हैं. वहीं बच्चे को सही सलामत देखकर सभी परिवार वालों के चेहरे पर खुशी है.