Movie prime

विधायक की पत्नी रिंकू कुमारी हैं चर्चा में, लगातार दूसरी बार बनी मुखिया

 

बिहार में शुक्रवार को 11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग हुई। कुल 676 पंचायतों के उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला हुआ। इस कड़ी में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा सीट से राजद विधायक मुकेश लाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी ददरी पंचायत से मुखिया का चुनाव जीत गई हैं। खास बात यह है कि रिंकू कुमारी इससे पहले भी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं।

इससे पहले भी वह एक बार ददरी पंचायत से मुखिया चुनी गई थीं। वहीं साल 2011 में पंचायत चुनाव में बहुरार क्षेत्र से पंसस का चुनाव जीतकर नानपुर की प्रमुख बनी थीं। रिंकू कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी मोस्तगामा खातून को 485 वोटों से हराया है। रिंकू देवी को 1700 और मोस्तगामा से 1215 वोट मिले हैं। रिंकू कुमारी के मुखिया चुनाव जीतने के बाद से उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। 

बिहार उपचुनाव: JDU ने इन दो उम्मीदवार के नाम पर लगाई मुहर- https://newshaat.com/bihar-local-news/bihar-byelection-nda-announces-candidate-jdu-stamps/cid5374897.htm