पटना को ‘स्मार्ट और क्लीन सिटी’ बनाने की मोदी सरकार की पहल, पटना को मिली 243 करोड़ रुपये की सहायता राशि
Bihar Desk: यह फंड विशेष रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management), स्वच्छता सुधार और पेयजल व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद अब पटना नगर निगम के पास संसाधनों की कमी नहीं रहेगी, जिससे शहर के हर वार्ड में सफाई का स्तर सुधरने की उम्मीद जगी है...
Dec 21, 2025, 18:48 IST
Bihar Desk: बिहार की राजधानी पटना को ‘स्मार्ट और क्लीन सिटी’ बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. केंद्र सरकार ने पंद्रहवें वित्त आयोग की अनुशंसा पर पटना शहरी समूह के लिए 243 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जारी करने की स्वीकृति दे दी है.

यह फंड विशेष रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management), स्वच्छता सुधार और पेयजल व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद अब पटना नगर निगम के पास संसाधनों की कमी नहीं रहेगी, जिससे शहर के हर वार्ड में सफाई का स्तर सुधरने की उम्मीद जगी है.






