Movie prime

बिहार में मॉनसून की धीमी शुरुआत जारी: 50–56% तक वर्षा की कमी, 17 जिलों में पीला अलर्ट

 
Bihar weather updates

पटना, 14 जुलाई 2025: बिहार में आज सुबह से ही मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है। घने बादलों ने पूरे आसमान को ढक रखा है और दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 17 जिलों में पीला अलर्ट जारी किया है।

सुबह से बादल, दोपहर में हुई बारिश

राजधानी पटना में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पटना में आज न्यूनतम तापमान 28.2°C और अधिकतम 35.3°C दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रही।

बारिश की कमी अब भी बरकरार

मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई की शुरुआत से अब तक बिहार में 56% कम बारिश हुई है। बारिश की इस कमी का असर खेतों में धान की रोपाई पर पड़ रहा है। कई जिलों में किसान मानसून की तेज़ बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

बिजली गिरने का भी खतरा

पीले अलर्ट के तहत मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ कई जिलों में बिजली कड़कने और गिरने की भी चेतावनी दी है। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान घरों में रहें और खुले मैदान में जाने से बचें।

अगले 3 दिन का पूर्वानुमान

IMD का अनुमान है कि 15 से 18 जुलाई के बीच मॉनसून की रफ्तार और बढ़ेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी और बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो सकती है।