बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से होगा शुरू, अधिसूचना जारी

बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रहा है जो कि 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कुल 5 बैठकें होगी. आमतौर पर मानसून सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है. लेकिन इस बार पहले ही मानसून सत्र बुलाया जा रहा है. बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधान मंडल का सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
10 जुलाई से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 14 जुलाई तक चलेगा। मानसून सत्र के दूसरे और तीसरे दिन यानी 11 और 12 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कामकाज किया जाएगा। 13 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही विनियोग विधेयक सदन के पटल पर रखा जायेगा। इसी दिन प्रथम सप्लीमेंट्री बजट को पास कराया जायेगा।14 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य और गैर सरकारी संकल्प पारित कराया जायेंगा। जबकि 12 जुलाई को नए विधेयक को सदन के पटल पर रखा जायेगा।
