Movie prime

बिहार के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, 29 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश में एक्टिव होगा मानसून

 

बिहार में 29 जुलाई से एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने शनिवार से प्रदेश के पूरे जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

Bihar Rain Alert Know in which districts barish warning where will the  weather be monsoon weather latest update - Bihar Rain Alart : जानिए बिहार  के किन जिलाें में जारी हुई बारिश

आपको बात दें कि मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद कैमूर और भोजपुर में भारी बारिश और पूरे राज्य में वज्रपात के साथ में गर्जन का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश के साथ मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है. वैसे मौसम विभाग की माने तो राजधानी सहित प्रदेश में 28 जुलाई तक बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है. जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

वैसे मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कटिहार, बांका, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में जोरदार बारिश की संभावना है. इसके अलावा राज्य के दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य भागों में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 30 और 31 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

up weather update forecast aaj ka mausam kaisa rahega barish monsoon imd  heavy rain alert jay rdy | UP Weather Live: यूपी के कई जनपदों में भारी  बारिश का अलर्ट, कच्चे निर्माण