नंबर प्लेट के कारण बुरे फंसे दो दर्जन से अधिक लोग, दर्ज हुआ केस
पटना में चालान से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट छिपाने का प्रयास करना 25 लोगों को महंगा पड़ गया. इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इन पर BNS 2023 की धारा के तहत कार्रवाई हुई है, जिसमें तीन से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इसकी पुष्टि की है.
पटना ट्रैफिक पुलिस ने कुछ युवकों से माफी मंगवाई और उनके माफी मांगने का वीडियो भी जारी किया. मनीष नामक युवक ने स्वीकार किया कि उसने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर टेप चिपका दिया था. पुलिस ने उसे नोटिस भेजकर गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने को कहा. भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर उसे छोड़ा गया.
पटना के विभिन्न थानों में इन मामलों को लेकर केस दर्ज किए गए हैं
• गांधी मैदान थाना: 4
• खगौल: 2
• कंकड़बाग: 2
• पाटलिपुत्र: 2
• जक्कनपुर: 1
• पत्रकार नगर: 1
• फुलवारी शरीफ: 3
• दानापुर: 2
• नौबतपुर: 1
• दीदारगंज: 1
• नदी थाना: 1
• पीरबहोर: 2
• बुद्धा कॉलोनी: 1
• शास्त्री नगर: 1
• अगमकुंआ: 1
एक अन्य आरोपी सुमित कुमार ने बताया कि चालान से बचने के लिए उसने भी अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट छिपा दी थी. ट्रैफिक एसपी कार्यालय से उसे नोटिस मिला, जिसके बाद उसने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स दिखाए. पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.
ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए साफ कर दिया है कि चालान से बचने के लिए कानून तोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही लोगों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह दी गई है.