सास और पति करते थे प्रताड़ित, थाने पहुंच महिला ने लगाई मदद की गुहार
मैं स्नेहा उम्र-26 वर्ष पिता- स्व०दीपक कुमार, सा० विनोदपुर, पॉवर हाउस रोड़, बिहार कॉलोनी, थाना- नगर, जिला-कटिहार, की स्थायी निवासी है। मेरी शादी- 13.12.23 में (1) गौरव सिन्हा उम्र 35 वर्ष, पिता-स्व० शैलेन्द्र सिन्हा वर्तमान निवासी हाउस नं०- 36. प्रथम तल्ला, पॉफिट 17, सेक्टर 22, रोहिणी, नई दिल्ली तथा मूल निवासी ग्राम-रासपुर, थाना-आदर्श थाना जमालपुर, जिला - मुंगेर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। शादी में 8 लाख रूपया नगद एवं सोना /बांदी का जेवरात लगभग 7,00,000/- कीमत की मांग करने पर मेरे माँ एवं भाई के द्वारा दिया गया तथा शादी में 10 लाख रूपये खर्च किया. शादी के बाद मैं अपने पति के घर गई। जनवरी माह में मैं गर्भवती हो गई.
दिनांक 31.01.24 समय लगभग 11:00 बजे मेरी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी. मैं अपनी सास जब बोली की मैं काम करने में असमर्थ हूँ. इसी बात पर मेरी सास मुझे गाली देने लगी तथा मेरे पति मेरे साथ मार-पीट करने लगे और मुझे घर से निकालने लगे। मुझे कभी डॉक्टर के पास भी नहीं ले गए ना दवाई का खर्च दिया. मैं चुप चाप वहां रही। मेरे घरवाले जब मेरे ससुराल आए और समझाया बुझाया तो कुछ दिनों तक सबठीक रहा .
दिनांक -09.03.24 को मेरे पति मुझे बहला-फुसला कर मेरे घर विनोदपुर, पॉवर हाउस रोड, श्रीविहार कॉलोनी, थाना- नगर, जिला-कटिहार अकेले भेज दिए. यहाँ आने के बाद में जब अपने पति को फ़ोन की तो वो फ़ोन नहीं उठाये मेरे बहुत बार फ़ोन करने पर फ़ोन उठाकर मुझे गाली-गलौज करने लगे, और मेरा नंबर ब्लाक कर दिया.
दिनांक- 06.08.24 को मैं एक बच्ची को जन्म दी लेकिन 24 घंटा में ही उसकी मृत्यु हो गई । मेरी माँ एवं मेरे घरवालों के द्वारा इस बात की सूचना देने के लिए बहुत बार फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन ना मेरे पति ना ही मेरे ससुरालवालों द्वारा कोई फ़ोन या कोई जबाब आया और ना कोई मेरी बच्ची को देखने ही आया। मेरी बच्ची की मृत्यु की खबर मेरे घरवालो के गौरव सिन्हा के रिश्तेदार हैं को दिया तो उनके द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया । मेरे घरवालों द्वारा हम दोनो में सुलह करवाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. मैं थाना आई. और मदद की गुहार लगा रही हूं