Movie prime

दिल्ली में एनडीए की बैठकों पर मुकेश सहनी का तंज- “विश्व की सबसे बड़ी पार्टी आज सीट बंटवारे के लिए दर-दर भटक रही”

 
दिल्ली में एनडीए की बैठकों पर मुकेश सहनी का तंज- “विश्व की सबसे बड़ी पार्टी आज सीट बंटवारे के लिए दर-दर भटक रही”

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली में हो रही भाजपा-जदयू बैठकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के लिए शर्मनाक दौर है कि उसे सीट बंटवारे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।”

एनडीए सरकार पर सीधा प्रहार

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है, जबकि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि “राज्य में न उद्योग हैं, न निवेश की कोई ठोस योजना। व्यापार, दुकानदारी और कारीगरी सब ठप हैं- ऐसे में एनडीए सरकार जनता को क्या जवाब देगी?”

सहनी ने तंज कसते हुए कहा, “बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि एनडीए सरकार सत्ता की बंदरबांट में उलझी है, उसे राज्य के विकास या युवाओं के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं।”

“नीतीश कुर्सी बचाने में, भाजपा कुर्सी छीनने में व्यस्त”

पूर्व मंत्री ने कहा कि अब एनडीए की सीट बंटवारे की लड़ाई दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहने की इच्छा इतनी प्रबल हो गई है कि वे भाजपा के सामने पूरी तरह समर्पण कर चुके हैं।

उन्होंने भाजपा पर भी व्यंग्य किया कि “इस बार भाजपा मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने की तैयारी में है, जबकि जदयू उसे बचाने में जान लगाए हुए है।”

महागठबंधन में तय फॉर्मूला

इसके उलट मुकेश सहनी ने दावा किया कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ लगभग तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही सीट वितरण व उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।