पटना में सिगरेट के लिए मर्डर, दुकान नहीं खोलने पर हुआ विवाद

बिहार की राजधानी पटना में बेलगाम और बेखौफ अपराधियों ने महज सिगरेट के लिए एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके छोटे भाई को जख्मी कर दिया। घायल भाई को नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना पटना के फतुहा इलाके की है। हत्या के बाद इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।
मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी रमन दास के रूप में हुई है। रमन का भाई रूदल दास गोली लगने से जख्मी है। बदमाशों ने उसके हाथ में गोली मार दी। जख्मी रुदल दास की स्थिति ठीक है। नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रमन दास अपने घर में दुकान चलाता था जिसमें किराना और जरूरत की अन्य सामानों की बिक्री होती थी। रविवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर में चला गया था। देर रात एक बाइक पर सवार तीन लोग दुकान के बाहर आए और खटखटाने लगे। आवाज सुनकर रमन ने दरवाजा खोलाय़ रात में उसके साथ भाई रुदल भी आया था। बाइक सवार बदमाशों ने रमन से सिगरेट मांगा।
इस पर रमन ने कहा कि रात बहुत हो गई है, दुकान बंद है, आप लोग दूसरी जगह सिगरेट ले लें। इतना सुनते ही बदमाश गुस्से में आ गए और गाली देते हुए गोलीबारी शुरू कर दिया। रमन के सीने में गोली लग गई जबकि उसके भाई और रूदल के हाथ में गोली लग गई। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश फरार हो गए। परिजन रमन को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिवार में मातम पसर गया है। रमन की मां लालमुनी देवी ने बताया कि तीन गोलियां छोटे बेटे को लगी हैं। कुल मिलाकर उन लोगों ने छह-सात गली चलाई।
इस मामले में फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि दुकानदार को गोली मारने की घटना हुई है जिसमें रमन दास की मौत हो गई है और छोटा भाई रुदल दास जख्मी है। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।