Movie prime

नालंदा: थाने की गाड़ी बनाने से इन्कार किया मिस्त्री, दारोगा और सिपाहियों ने कर दी जमकर धुनाई

 

बिहार के नालंदा जिले में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है. यहां एक दारोगा और दो सिपाहियों ने मिलकर वाहन मिस्त्री की सड़क किनारे बुरी तरह से पिटाई कर दी. मामला सिलाव थाना इलाके के सीमा गांव के पास का है. पुलिसकर्मियों द्रारा मेकैनिक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. 

मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना की वीडियो बना दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एवं एक युवक वाहन मिस्त्री को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. युवक शायद पुलिस वाहन का प्राइवेट चालक है. मारपीट करने में दारोगा मनोज कुमार एवं दो अन्य सिपाही शामिल है. 


पीड़ित वाहन मिस्त्री मो. तैयब का कहना है कि पुलिसकर्मी उनके पास वाहन की मरम्मत कराने आए थे। आधा घंटा रुकने के लिए कहने पर भड़क गए और पीटने लगे। पुलिस का आरोप है कि वाहन मिस्त्री ने उन्हें गाली दी थी। थानाध्यक्ष इरफान ने बताया कि वीडियो उन्हें मिला है। दारोगा से पूछताछ की गई है।

दारोगा का कहना है कि तीन दिन से गाड़ी में वेल्डिंग कराने के लिए मिस्त्री के पास जा रहे थे। रोज कुछ न कुछ बहाना बनाकर टरका देता था। मंगलवार को भी कुछ देर बाद आने की बात कहकर टालमटोल कर रहा था। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों के साथ लौटने लगे तो पीछे से गाली देने लगा। गाली सुनने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।