Movie prime

नक्सली कमांडर उमेश रविदास को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

 

नक्सली कमांडर उमेश रविदास को नवादा में पुलिस ने अस्पताल रोड से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. कौआकोल प्रखंड के लालपुर गांव निवासी उमेश रविदास पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. गुरुवार (30 जनवरी) को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसपी अभिनव धीमान ने इस संबंध में जानकारी दी.

बताया गया कि आरोपी ने 2015 में करीब 150-200 नक्सलियों के साथ मिलकर शेखोदेवरा गांव में अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस दौरान उसने दो ट्रैक्टरों को बाजार में जला दिया था. स्थानीय लोगों की मोटरसाइकिल भी छीन ली थी. इसके अलावा नक्सली गतिविधियों के दौरान बंद का आह्वान कर विरोध अभियान में लोगों के साथ मारपीट भी की थी. 

एसपी ने कहा कि उनके निर्देश पर एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने घेराबंदी कर सदर अस्पताल रोड नवादा के पास से उमेश रविदास को गिरफ्तार किया है. पुलिस लंबे समय से इस नक्सली की तलाश कर रही थी. उमेश रविदास की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है. 

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने आगे बताया कि नक्सली उमेश रविदास जमुई और नवादा में काफी सक्रिय माना जाता है. ये पंचायत चुनाव और अन्य कई गतिविधियों में अपने संगठन के साथ लोगों में दहशत फैलाने का काम कर चुका है. फिलहाल उमेश रविदास कोलकाता में चावल का व्यवसाय कर रहा था. विशेष टीम की जैसे ही उस पर नजर गई तो गिरफ्तार कर लिया गया. इस नक्सली के बारे में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अन्य जिलों से भी रिकॉर्ड मांगा जा रहा है. बताया गया कि जहां-जहां केस मिलेगा वहां रिमांड पर लिया जाएगा.