Movie prime

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 10 एजेंडों पर लगी मुहर

 

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 10 एजेंडो पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने अल्प वृष्टि जैसी स्थिति में खरीफ -2023 में आकस्मिक फसल योजना के तहत बीज वितरण के लिए पचास करोड़ रू की योजना की स्वीकृति दी है. बिहार में कार्यरत दक्षिण व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के फिर से पूंजीकरण के लिए 2022- 23 की बकाया राशि 84. 87 करोड़ रूपये को बिहार आकस्मिकता निधि से देने की स्वीकृति दी गई है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र  के सत्रावसान पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिली है. 

Nitish Ministers Educational qualification: कितने पढ़े-लिखे हैं नीतीश कुमार  के मंत्री, जानिए - bihar cabinet expansion 2022 Know about the education of Nitish  cabinet ministers - GNT

नीतीश कैबिनेट ने भारतीय सेना में बहाल भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों की कुल कार्यरत बल 3566  की अनुबंध अवधि को 2023-24 के लिए विस्तारित किया गया है. पटना हाईकोर्ट की स्थापना में अनवादक संवर्ग में संयुक्त निबंधक के 1 पद एवं उप निबंधक के 1 पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. पटना हाईकोर्ट में जमादार के वर्तमान 77 पदों को वेतनस्तर-2 में उत्क्रमित किया गया है.  हाईकोर्ट में कार चालकों के 27 पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. अरवल के बेलखारा में 5 एकड़ सरकारी जमीन को कॉलेज की स्थापना के लिए शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांकतरित किया गया है. अंकेक्षण निदेशालय में कुल 6 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.