नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: अब स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी मिलेगा भत्ता, जानिए पूरी योजना
बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की कि अब इंटर पास युवाओं के साथ-साथ स्नातक (कला, विज्ञान और वाणिज्य) उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिलेगा।
युवाओं को मिलेगा 1000 रुपये प्रतिमाह
इस योजना के तहत 20 से 25 साल की आयु के ऐसे स्नातक युवक-युवतियां, जो कहीं भी अध्ययनरत नहीं हैं, स्वरोजगार नहीं कर रहे हैं और न ही सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें 1000 रुपये प्रति माह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सहायता राशि का उद्देश्य है कि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें, आवश्यक प्रशिक्षण लें और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
नीतीश कुमार ने बताया कि 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने पर विशेष फोकस किया गया है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए युवाओं को लगातार कौशल विकास प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वे सरकारी और निजी क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठा सकें।
सात निश्चय कार्यक्रम का हिस्सा
सरकार की यह पहल सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत लाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनने में मदद मिलेगी। साथ ही यह योजना उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और प्रशिक्षण में सहारा भी देगी।
भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यह सहायता भत्ता राज्य के युवाओं को अपने करियर को लेकर मजबूत आधार देगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बिहार का हर शिक्षित युवा आत्मनिर्भर बने, रोजगारोन्मुखी बने और राज्य व देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सके।”







