Movie prime

कड़ाके की ठंड में डिप्टी सीएम के दर पहुंचे नीतीश कुमार, शकुनी चौधरी के जन्मदिन पर बोले—‘हम इनके साथ हैं’

 
कड़ाके की ठंड में डिप्टी सीएम के दर पहुंचे नीतीश कुमार, शकुनी चौधरी के जन्मदिन पर बोले—‘हम इनके साथ हैं’

Bihar news: बिहार की राजनीति में शनिवार की सुबह एक आत्मीय और सियासी संदेश के साथ शुरू हुई। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पहुंचे। मौका था डिप्टी सीएम के पिता शकुनी चौधरी के 90वें जन्मदिन का। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, बल्कि परिवार के साथ कुछ वक्त भी बिताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत खुद सम्राट चौधरी ने किया। इस दौरान सीएम ने बुके देकर शकुनी चौधरी को बधाई दी और उनसे हालचाल जाना। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा— “आज पता चला आपका जन्मदिन है, बहुत अच्छा लगा… बहुत-बहुत बधाई।”

‘हम इनके साथ हैं’- सीएम का सियासी संकेत

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री का एक बयान खासा चर्चा में रहा। उन्होंने सम्राट चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा— “देखिए, ये कितना आगे बढ़ गया है… हम इनके साथ हैं।” मुख्यमंत्री का यह बयान न सिर्फ पारिवारिक भरोसे का इजहार था, बल्कि सियासी गलियारों में इसे एक मजबूत संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

नीतीश कुमार ने शकुनी चौधरी से पटना में ही रहने का आग्रह भी किया और कहा कि अब यहीं रहिए। माहौल पूरी तरह आत्मीय और सम्मान से भरा नजर आया।

दीप प्रज्वलन और गुब्बारे उड़ाकर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दीप प्रज्वलित किया और गुब्बारे उड़ाकर जन्मदिन का जश्न भी साझा किया। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शकुनी चौधरी को शुभकामनाएं दीं।

इन नेताओं की रही मौजूदगी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि शकुनी चौधरी आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुख्यमंत्री की यह सुबह की मौजूदगी न सिर्फ एक पारिवारिक सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि बिहार की राजनीति में रिश्ते और भरोसा अब भी मायने रखते हैं।