Movie prime

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसलाः पटना सदर अंचल को 4 भागों में बांटा गया, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क घटा

 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. पटना सदर अंचल को विभाजित करने का निर्णय लिया गया है. कुल चार अंचल...पटना सदर, पाटलिपुत्र, पटना सिटी और दीदारगंज अंचल का गठन किया गया है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कौन हल्का किस अंचल का हिस्सा होगा.  

पाटलिपुत्र  अंचल में दीघा, शेखपुरा, चितकोहरा हल्का को शामिल किया गया है. अगर पुलिस थाना की बात करें तो नव प्रस्तावित पाटलिपुत्र आंचल में दीघा, राजीव नगर, हवाई अड्डा, पाटलिपुत्रe, शास्त्री नगर और गर्दनीबाग को लिया गया है. वहीं पटना सदर अंचल में राजापुर, मीठापुर, कंकड़बाग और बांकीपुर हल्का को लिया गया है. इसमें बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली श्री कृष्णा पुरी, जक्कनपुर, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदम कुआं, कंकड़बाग, पत्रकार नगर और सचिवालय थाना को शामिल किया गया है. जबकि पटना सिटी अंचल में किलेदारी, अजीमाबाद, सैदपुर और कुम्हरार हल्का को लिया गया है. पटना सिटी अंचल में बहादुरपुर, सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजेकला, चौक,, मालसलामी, मेहंदी गंज और अगम कुआं पुलिस थाना को रखा गया है. प्रस्तावित दीदारगंज अंचल में रानीपुर, नगला, सबलपुर, पुनाडीह, महुली, सोनावां, फतेहपुर और मरची हल्का को लिया गया है. पुलिस थाना की अगर बात करें तो दीदारगंज, नदी और बाईपास थाना नव प्रस्तावित दीदारगंज अंचल में होंगे. 

बिहार में सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए अब सोशल रजिस्टर नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला हुआ है। इसके बिना सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पाएगा। यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफार्म (बिहार वन) के जरिए ये लाभ मिलेगा। यह सेंट्रलाइज पोर्टल होगा।

बिहार सरकार ने टू व्हीकल टैक्स को घटाया है। रजिस्ट्रेशन टैक्स घटाने के पीछे का मकसद गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाना है। मोटर वाहन नियमावली में संशोधन किया गया है। टू व्हीलर के लिए अब 1500 रुपए के बजाय 1 हजार 50 रुपए देने होंगे।

कैबिनेट की बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से वैचारिक लाभ दिया जाएगा। आर्थिक लाभ 1 अप्रैल 2017 के प्रभाव से मिलेगा। आर्थिक लाभ नगर निकाय के रिसोर्स से दिया जाएगा।

बिहार की 9 से 14 साल की उम्र तक की 94 लाख लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव को लेकर ह्यूमन पेपिमा वायरस टीका लगेगा। सीएम बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जानकारी दी है।