नीतीश कुमार ने जमुई में क्षतिग्रस्त पुल का किया निरीक्षण, नाराज लोगों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज जमुई व बांका के दौरे पर रहे. नीतीश कुमार ने जमुई में बरनार नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पुल के निरक्षण के दौरान नीतीश कुमार न तो मीडिया से मिले और न ही स्थानीय लोगों से. वे सिर्फ पदाधिकारियों को दिशानिर्देश देकर वहां से चले गए. इसे देखकर स्थानीय लोगों ने जमकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने कहा कि करोड़ों खर्च कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने 10 मिनट के निरीक्षण में न तो कोई आश्वासन दिया और न ही बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार जितना खर्च कर जमुई पहुंचे, उतने में चाहते तो पुल ही बनवा सकते थे. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को जल्द ही पुल की मरम्मत कर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया है.
दरअसल जमुई के सोनो में वर्षा के बाद बरनार काजवे क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल के दस पिलर दब गए हैं. लिहाजा, पुल एक ओर झुक गई है. जिसके बाद प्रशासन ने बेरिकेटिंग लगाकर लोगों के आवागमन पर रोक लगाई हुई है. यह पुल सोनो प्रखंड मुख्यालय को पश्चिम क्षेत्र से जोड़ती है. इससे आसपास के कई गांव का संपर्क टूट गया. वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका निरीक्षण करने पहुंचे.