पटना में बापू टावर का लोकार्पण आज, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
बिहार की राजधानी पटना में नवनिर्मित बापू टावर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उद्घाटन करेंगे। 129.38 करोड़ से इसका निर्माण हुआ है। 2 अक्टूबर, 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। 7 एकड़ में बापू टावर का निर्माण किया गया है। 10503 वर्ग मीटर में दो भवन बने हैं। इसमें एक वृताकार छह मंजिला और दूसरा पांच मंजिला गोलाकार भवन है। यह देश का पहला भवन है, जिसके बाहरी भाग पर 35 टन तांबे की परत लगाई गई है। गोलाकार भवन के भू-तल पर 60 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम है।
भवन निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन बापू टावर समिति का गठन किया गया है। नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर भी सहमति प्रदान कर दी। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यह समिति काम करेगी। सदस्य के रूप में भवन निर्माण, वित्त, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास विभाग, कला संस्कृति समेत अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सदस्य रहेंगे, जबकि निदेशक बापू टावर सदस्य सचिव होंगे।
बापू टावर की खास बातें
- 129.38 करोड़ रुपये से बापू टावर का हुआ है निर्माण
- 2 अक्टूबर, 2018 को इसका शिलान्यास किया गया था
- पांच मंजिला गोलाकार एवं छह मंजिला आयताकार भवन है
- दोनों भागों को जोड़ने के लिए हुआ है रैंप का निर्माण
- 7 एकड़ जमीन पर निर्माण, 10503 वर्ग मीटर में बने हैं भवन
- हर तल पर पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शौचालय
- बापू टावर में प्रवेश करने के लिए बने हैं तीन मुख्य द्वार
- 135 दो पहिया, 87 चारपहिया और 6 बसों के लिए पार्किंग