Movie prime

आज होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

 
nitish kumar

साल 2025 में आज 10 जनवरी को CM नीतीश की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। अगले महीने बजट सत्र की भी शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में इस पर भी मुहर लगने की संभावना है। सभी विभागों को बजट सत्र के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

वहीं पिछले कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन का था। जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार करने की स्वीकृति दी गई थी। इसके अलावा, छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया था।