Movie prime

कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, बिहार में नहीं बनेगी नीतीश कुमार की सरकार, महागठबंधन बिहार में एकजुट

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर पटना में हैं. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के चेहरा हैं. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन बिहार में एकजुट है. मजबूती से चुनाव मिलकर लड़ेंगे. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछली बार 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोग 70 सीटों पर लड़े थे. इस बार उससे ज्यादा पर भी लड़ सकते हैं. हर पार्टी ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है. सीटों पर सहयोगी दलों से बातचीत होगी. महागठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस दो डिप्टी सीएम बनाएगी. हर समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. तेलंगाना में कई डिप्टी सीएम बने. यह तय है कि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार जा रही है. एनडीए सरकार नहीं बनेगी. 

बता दें कि राहुल गांधी 18 दिनों के अंदर आज दूसरी बार बिहार आए हैं. चुनावी साल है. कार्यकर्ता उत्साहित होते हैं. आज स्वतंत्रता सेनानी व दलित आइकॉन जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में राहुल गांधी शामिल होने आए हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस खुलकर तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. इससे पहले 18 जनवरी को पटना आए थे.