Movie prime

नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ सब्जी खरीदते आए नजर, मंडी से खरीदा नींबू और करेला, अब सादगी को लेकर हो रही चर्चा

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की इन दिनों कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उस तस्वीर में डॉ एस सिद्धार्थ सब्जी मंडी से सब्जी खरीदते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं सब्जी खरीदने के बाद वो पैदल ही घर की ओर निकल पड़ते हैं. वैसे डॉ एस सिद्धार्थ की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग इनकी सादगी की तारीफ कर रहे है. 

IAS officer Dr S Siddhartha

आपको बता दें कि नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की जो तस्वीर वायरल हो रही वो पटना के राजेंद्र नगर स्थित सब्जी मंडी की बताई जा रही है. जिसमें आईएएस अधिकारी हाथों में सब्जी लेकर जा रहे हैं. किसी तस्वीर में वे निम्बू और करेले का मोल मोलाई करते भी देखे जा रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें किसी ने पहचान नहीं. आईएएस अधिकारी भी बिना किसी चिंता के आम आदमी की तरह सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं. 

Bihar Sarkar 1

ऐसा नहीं है कि डॉ एस सिद्धार्थ की फोटो पहली बार वायरल हो रही हो. इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. कुछ दिनों पहले वो ठेले पर जलेबी खाते नजर आए थे. इसके अलावे पटना के मौर्यालोक की सैर रिक्शे पर बैठकर करते दिखे थे. वहीं एक बार फिर वो सब्जी मंडी में सभी खरीदते हुए नजर आए.