नित्यानंद राय का हमला: वोट अधिकार यात्रा नहीं, बिहार को बदनाम करने की साजिश
Patna: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा असल मायने में बिहार को बदनाम करने की एक नई साजिश है। नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा, आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिस सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ा रहे हैं, वह सड़कें एनडीए सरकार की देन हैं। अगर कांग्रेस और राजद के शासनकाल की सड़कें होतीं, तो शायद यात्रा के पहले ही दिन गाड़ी गड्ढों में फँस जाती।”
बिहार बदनाम करने का खेल
उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस और राजद की सरकार बिहार में रही है, राज्य पूरे देश में बदनामी का केंद्र बना। अब फिर से दोनों दल मिलकर वही खेल खेलना चाहते हैं। मगर बिहार की जनता अब बहुत जागरूक है और इस साजिश को सफल नहीं होने देगी।
बिहार की सड़कें प्रगति का आईना
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति का पहला पैमाना उसका बुनियादी ढांचा होता है। आज बिहार के किसी भी हिस्से में जाइए, चमचमाती सड़कें और बेहतर कनेक्टिविटी राज्य की तरक्की की गवाही देती हैं। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों से कहना चाहता हूँ कि वे अपनी यात्रा के दौरान इन सड़कों पर सफर का अनुभव देश के लोगों के साथ जरूर साझा करें।
कांग्रेस-राजद के दौर में सड़कें गड्ढों में गुम थीं
उजियारपुर से सांसद और बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि लोगों को कांग्रेस-राजद के शासनकाल की हालत अच्छी तरह याद है। तब सड़कें गड्ढों में तलाशनी पड़ती थीं, लेकिन सड़क मिलती नहीं थी। आज हालात बदल गए हैं। बिहार की सड़कें चमक रही हैं और लोग मिनटों में मंजिल तक पहुँच रहे हैं।
बदले हुए बिहार की सच्चाई बताने से न भागें
अंत में उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से अपील की कि वे बिहार की मौजूदा तस्वीर और विकास के कदमों को छुपाने की बजाय ईमानदारी से देश के सामने पेश करें। एनडीए सरकार ने बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की दिशा में जो कदम उठाए हैं, उस सच्चाई से न तो कांग्रेस भाग सकती है और न ही राजद।







