वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के परिजनों को कोई सुरक्षा नहीं, पूर्व मंत्री की वाई प्लस सुरक्षा भी हटा ली गयी है : देव ज्योति
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस तरीके से हत्या की वीआईपी पार्टी ने निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
प्रवक्ता देव ज्योति ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं। आज सत्ताधारी नेता अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं लेकिन क्या वे मृतक को वापस ला पाएंगे? उन्होंने कहा कि यह एक हत्या का मामला नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार जब एक पूर्व मंत्री के पिता जी को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो आम इंसान के लिए बात करना ही बेमानी है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी की मिली वाई प्लस सुरक्षा वापस ले ली गयी थी। उनके परिजनों को भी सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई थी। यहां तक की उनके पैतृक गांव में भी सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में इतनी बड़ी घटना के लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदार है।
उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो एक नजीर बन सके।