Movie prime

विपक्ष पर बरसे सीएम नीतीश, कहा- लालू-राबड़ी शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ, अब हो रहा

 
nitish in motihari

Motihari: आज मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से अपना भाषण दिया। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए उनकी खूब तारीफ की। और अलग-अलग योजनाओं के शिलान्यास के लिए उनका धन्यवाद किया है। 

अपने भाषण के दौरान सीएम ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले क्या स्थिति थी, यह सबको पता है। 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। जब से भाजपा और जदयू की सरकार बनी है, काम हो रहा है। राज्य और केंद्र सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है। इसके बाद नीतीश कुमार ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लिए उनके काम को हमेशा याद रखा जाना चाहिए। 

इसके अलावा, सीएम नीतीश ने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। जिसको लेकर आज ही कैबिनेट में पारित कर दिया गया। आगे उन्होंने बताया, हमने इस मुद्दे को लेकर चर्चा कर ली है, यहां से जाते ही प्रस्ताव पारित किया जाएगा। जिसके बाद नीतीश कुमार ने मोदी के सामने 1 करोड़ युवाओं को  रोजगार देने का वादा भी दोहराया है।