Movie prime

नॉर्थ ईस्ट रेल हादसे की जांच रिपोर्ट आई सामने, ट्रैक की गड़बड़ी के कारण हुआ इतना बड़ा हादसा

 

बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर में बीते दिन बड़ा रेल हादसा हुआ. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. जिनमें तीन बोगी पूरी तरह पलट गईं. वहीं इसको लेकर रेलवे बोर्ड की टीम ने जांच शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट में दुर्घटना के पीछे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही बताई गई है. जिस जगह हादसा हुआ वहां पटरियां तहस-नहस पाई गईं.

वैसे रिपोर्ट के मुताबिक जांच कमेटी ने ट्रेन मैनेजर (गार्ड) विजय कुमार, ऑनड्यूटी स्टेशन मास्टर नित्यांनद कुमार, प्वाइंटमैन विशाल कुमार, गेट मैन नंदकिशोर सिंह, लोको पायलट बिपिन कुमार और असिस्टेंट लोको पायलट राजेश कुमार का बयान लिया. इसके आधार पर पाया कि हादसे की वजह ट्रैक में गड़बड़ी है. इसके साथ ही रिपोर्ट में घटना का समय रात नौ बजकर 51 मिनट बताया गया है. 

आपको बता दें कि हादसे में ट्रेन की 23 बोगिया बेपटरी हो गई और दो मेन, दो लूप लाइन मिलकर सभी चार ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए. इस दुर्घटना में रेलवे को 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया है.