पटना में कुख्यात अपराधी शंकर वर्मा की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह कुख्यात अपराधी शंकर वर्मा की गैंगवार में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे गैंगवार बताया जाता है। इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक शंकर वर्मा (50) अपराधी छवि का था। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक चरम पर है। पिछले 3 महीने में हत्या समेत कई वारदातों का अंजाम दिया जा चुका है। इसके बावजूद प्रशासन इस मामले में निष्क्रिय है. मृतक रानी घाट का है. घटनास्थल से चार खोखा बरामद हुआ है।
डीएसपी सरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। डॉग स्क्वायड दस्ते को भी बुलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों ने कई गोली मारी है। दुर्गा पूजा को लेकर मोहल्ले में ही मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें शामिल होने के लिए घर से शंकर वर्मा निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर उसे गोली मार दी गई। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर जांच कर रही है।