Movie prime

बिहार में अब साइबर अपराधियों का बचना मुश्किल, खुल गया पहला साइबर थाना

 

बिहार के लोगों की कमाई को एक झटके में साफ़ करने वाले साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं है. राज्य में पहले साइबर थाना का उद्घाटन पटना में हो गया. पटना के आईजी राकेश राठी ने पहले साइबर थाना का उद्घाटन किया है. अब ये थाना पूरी तरह से काम करने लगेगा. यहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का खुलासा होगा. 

वैसे पहले साइबर थाना का उद्घाटन करने के बाद पटना के आईजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे ही आपको साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले आप तत्काल थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं. इससे यह होगा कि आपको जल्द ही पैसा मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि यहां अत्याधुनिक तरीके से सभी उपकरण लगाए गए है. आईजी ने लोगों से अपील की कि आप समय पर साइबर फ्रॉड की जानकारी थाना को दे. 

आपको बता दें राजधानी पटना के बेली रोड स्थित ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में ये साइबर थाना खोला गया है. यहां थानाध्यक्ष के अलावा 4 इंस्पेक्टर, तीन सब-इंस्पेक्टर , तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है. 

bihar me khul gaya pehla cyber police station