Movie prime

अब आधार अपडेट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर! UIDAI ला रहा नया मोबाइल ऐप, एक क्लिक में बदलेगा नाम-पता-मोबाइल

 
Adhar card update

Patna Desk: देशभर में आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए सबसे अहम पहचान पत्र बन चुका है। पढ़ाई, नौकरी, बैंकिंग, सरकारी योजनाओं से लेकर यात्रा तक हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन आधार में नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए अब तक लोगों को आधार सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लंबी कतारें और समय की बर्बादी आम समस्या थी।

अब इस परेशानी से राहत मिलने वाली है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। UIDAI जल्द ही एक नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसके जरिए घर बैठे एक क्लिक में आधार अपडेट किया जा सकेगा।

किसे मिलेगा फायदा, किसे नहीं

नई सुविधा का लाभ उन्हीं आधारधारकों को मिलेगा, जिनका मोबाइल नंबर पहले से आधार से लिंक है। यदि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है या किसी दूसरे नंबर से अपडेट की कोशिश की गई, तो आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा। यानी OTP आधारित सत्यापन इस प्रक्रिया की अनिवार्य शर्त होगी।

27 से 30 जनवरी के बीच लॉन्च होगा नया ऐप

UIDAI द्वारा तैयार किया गया नया आधार मोबाइल ऐप 27 से 30 जनवरी के बीच लॉन्च किए जाने की तैयारी में है। ऐप का ट्रायल फेज लगभग पूरा हो चुका है और शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। ट्रायल के दौरान एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड दर्ज किए गए हैं, जबकि iOS यूजर्स की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है।

क्यों जरूरी था नया आधार ऐप

UIDAI के अनुसार, सेवा केंद्रों पर आने वाले लोगों में सबसे बड़ी संख्या मोबाइल नंबर अपडेट कराने वालों की होती थी। कई लोगों ने आधार बनवाते समय परिवार के किसी सदस्य का नंबर दर्ज करा दिया था, जिससे बाद में OTP से जुड़ी सेवाओं में परेशानी होने लगी। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए मोबाइल-फर्स्ट अप्रोच के तहत यह ऐप विकसित किया गया है।

फेस ऑथेंटिकेशन से बदलेगा मोबाइल नंबर

नए ऐप की सबसे खास सुविधा मोबाइल नंबर अपडेट करने की है। आधारधारक फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सीधे अपने फोन से मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। इसके लिए 75 रुपये का शुल्क ऑनलाइन देना होगा। UIDAI का दावा है कि अत्याधुनिक तकनीक के कारण सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

ऐप से मिलेंगी ये सुविधाएं
    •    मोबाइल नंबर और पता अपडेट
    •    जल्द ही नाम सुधार और ई-मेल आईडी अपडेट की सुविधा
    •    12 भाषाओं में उपलब्ध ऐप
    •    डिजिटल कॉन्टैक्ट कार्ड जनरेट करने का विकल्प
    •    QR कोड के जरिए नाम और मोबाइल नंबर साझा करने की सुविधा

UIDAI का मानना है कि इस नए ऐप के लॉन्च के बाद आधार से जुड़ी सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और पारदर्शी हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।