Movie prime

इंटरव्यू कैंसल होने से नाराज हुए नर्सिंग अभ्यर्थी, बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

 

बिहार बोर्ड कार्यालय(BSEB) के पास सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि आज इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। लेकिन, इसे बिना नोटिस दिए कैंसिल कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह में पटना पहुंचे। इसके बाद पता चला कि इंटरव्यू कैंसिल कर दिया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 4 जून को नोटिस जाती करते हुए आउटसोर्सिंग के आधार पर डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ की सेवा प्राप्त करने हेतु सूचना प्रकाशित की गयी थी। इसमें साक्षात्कार की तिथि 11.06.2024 निर्धारित की गयी थी।

बोर्ड की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि 11 जून को निर्धारित इंटरव्यू में अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने के कारण इसे स्थगित करते हुए 22 जून को पुणे निर्धारित किया जाता है। प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग करते हुए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को दिनांक 19.06.2024 तक सूचना दे दी जाएगी।