Movie prime

कृष्ण जन्मोत्सव के दिन तेजस्वी ने शेयर की अपनी बेटी की प्यारी तस्वीर, कान्हा के वेश में मन मोह रही लालू की लाडली

 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर ट्विट कर वो राजनीतिक बयान तो जारी करते ही हैं साथ ही में अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ खट्टे-मीट्ठे पल भी तेजस्वी यादव साझा करते हैं। बीते दिन पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। घर के छोटे बच्चों को भगवान कृष्ण की वेशभूषा में तैयार किया गया। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव की लाडली और तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी 'कृष्णावतार' में नजर आई।  

तेजस्वी यादव ने कात्यायनी की मन मोह लेने वाली तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें 'कृष्णावतार' में कात्यायनी माखन खाती हुई दिख रही हैं। कात्यायनी बड़े ही मासूमियत से हाथों में बांसुरी लिए हुए माखन खा रही हैं। सोशल मीडिया पर कात्यायनी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को काफी प्यार दे रहे हैं।  

पहली तस्वीर में कात्यायनी हाथों में फल और बांसुरी पड़ी हुई है तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो माखन खाते हुए दिख रही है। तीसरी तस्वीर में कात्यायनी खुद को आईने में निहार रही हैं।  

वहीं चौथी तस्वीर में कात्यायनी हाथों में बांसुरी लिए बढ़ा ही प्यारा पोज देती दिख रही हैं। तेजस्वी यादव ने अपनी ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा किया है। साथ ही लिखा है कि, "नटखट कात्यायनी की जन्माष्टमी"। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।