Movie prime

ऑटो और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक की मौत और एक घायल

 
Ghayal

Patna: पटना के दीघा थाना अंतर्गत रामजीचक में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में टेंपो और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुजीत उर्फ बोचा जो रामजी चौक, दीघा थाना क्षेत्र का निवासी था, अपने घर से काम करने के  लिए मपटना के लिए टेंपो से रवाना हुआ था। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान सुजीत उर्फ बोचा के रूप में हुई है।


घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने दानापुर गांधी मैदान के पास मुख्य सड़क को सुबह से जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि दीघा थाना और ट्रैफिक थाना एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहते हैं, जिससे न्याय नहीं मिल पा रहा है। कुछ लोगों के द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया गया
दीघा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीती रात हुए टेंपो-पिकअप टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।

सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जाम कर रहे परिजनों को समझाकर रास्ता खाली करवाया गया है और अब यातायात सामान्य हो चुका है। हादसे में शामिल पिकअप और टेंपो को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।